22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ की जांच में ग्रामीणों के आरोप सही निकले

एसडीओ की जांच में ग्रामीणों के आरोप सही निकले

श्री बंशीधर नगर.

सगमा प्रखंड की सोनडीहा पंचायत में अबुआ आवास योजना के घोटाले की शिकायत को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने गुरुवार को सोनडीहा गांव पहुंच कर मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोप सही पाये गये हैं. पैसे का लेनदेन हुआ है. उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी में जो भी दोषी होंगे, उनके विरुद्ध 48 घंटे के अंदर कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने सोनडीहा के हरिजन टोला भी पहुंचे जहां उपस्थित अबुआ आवास योजना के लाभुकों ने पंचायत के मुखिया पति हनुमंत यादव पर आवास योजना की स्वीकृति के लिए 30-30 हजार रुपये लेने की बात कही. कई आवास लाभुकों ने बताया कि मुखिया पति और आवास योजना से जुड़े सभी लोगों ने आवास योजना दिलाने के नाम पर ये पैसे लिये हैं. इसके बावजूद नाम कटवा दिया गया है. लोगो ने एसडीओ को बताया कि पैसा वापस मांगने पर मुखिया पति अभद्र व्यवहार करते हैं तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया जाता है. इसके विरुद्ध धुरकी थाने में भी लिखित शिकायत की गयी है.

सरकारी नौकरी वालों को दिया आवास : ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया पति ने कई ऐसे लाभुकों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया गया है, जो सरकारी पद पर हैं. लोगो ने बताया कि कई लाभुकों के पति पूर्व में प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ ले चुके है. उन्हें भी अबुआ आवास योजना का भी लाभ दिया गया है.

पंचायत सचिव व स्वयं सेवक को लगी फटकार : ग्रामीणों की शिकायत के बाद एसडीओ ने उपस्थित आवास समन्वयक, पंचायत सचिव व स्वयं सेवक को कड़ी फटकार लगाया तथा कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बीडीओ जुल्फिकार अंसारी को जांच कर दोषियों के विरुद्ध दो दिन के अंदर कार्रवाई करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel