प्रतिनिधि गढ़वा
सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता संबंधी शिकायत विभिन्न माध्यम से राज्य कार्यालय को प्राप्त होने के पश्चात राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन के निदेश पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग शुक्रवार को गढ़वा पहुंच कर निरीक्षण किया.अनुश्रवण के दौरान सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं लेखा अधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में प्रतियोगिता के दौरान नियमों का सही तरीके पालन करने संबंधी, शिकायत प्राप्त है. लेकिन प्रतियोगिता के दौरान नियमानुसार करवाई करना एवं राशि का पूर्ण उपयोग सही तरीके से करने संबंधी निर्देश दिया. बैठक के बाद गढ़वा फुटबॉल स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय प्रथम लिटिल चैंंप फुटबॉल प्रतियोगिता का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने आयोजन को देख कर संतुष्ट होते हुए आयोजन को सराहा. इस मौके पर धीरसेन सोरेंग ने कहा कि गढ़वा जिले में छोटे बच्चों को इतने उत्साह से साथ खेलते देखना सुखद अनुभव हो रहा, हमारा उद्देश्य राज्य के लिए खिलाड़ियों का स्ट्रेंथ तैयार करना एवं बच्चों को पढ़ाई के साथ विद्यालय स्तर पर खेल अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना है. इन बच्चों को खेलता देख कर यह प्रतीत हो रहा है कि निश्चित तौर पर हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे है. निरीक्षण टीम में खेल एवं शारीरिक शिक्षा कोषांग, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद्, रांची के एम मोदस्सर एवं शंकर पाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है