21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावण उत्सव में झलकी भक्ति, संस्कृति और सौंदर्य की त्रिवेणी

श्रावण मास के अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ गढ़वा ग्लोरियस की ओर से श्रावणी उत्सव का आयोजन किया गया

प्रतिनिधि, गढ़वा

श्रावण मास के अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ गढ़वा ग्लोरियस की ओर से श्रावणी उत्सव का आयोजन किया गया. यह उत्सव क्लब की सक्रिय सदस्य रुचि अग्रवाल के आवास पर आयोजित हुआ, जिसमें क्लब की दर्जनों महिलाओं ने पारंपरिक परिधान और सोलह शृंगार में सम्मिलित होकर सावन की फुहारों के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक रस में भीगने का आनंद लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण और श्रावणी गीत के साथ हुआ, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति और उल्लास का संचार हुआ. क्लब की अध्यक्षा दीपाली अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए क्लब की सामाजिक सेवाओं की जानकारी दी और श्रावण मास की पवित्रता व जनकल्याणकारी भावना पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हमारा क्लब समाज सेवा के साथ-साथ सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण में भी सक्रिय भूमिका निभाता है.

श्रावणी उत्सव इसका जीवंत उदाहरण है. कहा कि श्रावण मास केवल भक्ति का समय नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि, सेवा और समाज से जुड़ाव का प्रतीक है.कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला विकास समिति की अध्यक्षा वीणा रानी अग्रवाल ने ऐसे आयोजनों को समाज में धार्मिक एकता, समरसता और भारतीय परंपरा को सहेजने वाला बताया.इस विशेष अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भजन, सावन क्वीन प्रतियोगिता, नृत्य, गीत और पारंपरिक खेल ने सभी को आनंदित किया. पारंपरिक झूले की सजावट और उस पर झूलती श्रृंगारित महिलाएं पूरे सावन के सौंदर्य और उल्लास को सजीव करती रहीं.

सांस्कृतिक संयोजिका श्वेता सोनी और कार्यक्रम संयोजिका रुचि अग्रवाल के निर्देशन में सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए. आयोजन के दौरान वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय, सांस्कृतिक और सामाजिक सौहार्द से परिपूर्ण रहा. इस उत्सव ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि आधुनिकता के दौर में भी भारतीय संस्कृति, रीति-रिवाज और लोक परंपराएं आज भी समाज के मूल में जीवंत हैं. ज़रूरत है, तो बस उन्हें उत्साहपूर्वक मनाने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel