हरिहरपुर. झारखंड और बिहार राज्य को जोड़ने के लिए गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के श्रीनगर के पास सोन नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इसका निर्माण कार्य पिछले बारह महीनों से बंद है. निर्माण स्थल पर सामग्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात हैं. इस संबंध में रोहतास जिला के पडुका गांव निवासी मुखिया भानु मिश्रा ने बताया कि निर्माण किये गये तीन पिलर में दरार आ जाने से इसे रोककर इसकी जांच का आदेश दिया गया था. उसी समय से अबतक इसका निर्माण कार्य बंद है. विदित हो कि पुल का निर्माण कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाना था. लेकिन अभी तक महज 50 से 60 प्रतिशत ही काम हो सका है. ऐसे में निर्धारित अवधि में पुल निर्माण कार्य पूरा होना संभव नहीं है. इधर स्थानीय भाजपा नेता व मुखिया भानु मिश्रा के आग्रह पर बिहार के विधायक सह पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने दो दिन पहले पंडुका पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस बंद पड़े निर्माण कार्य को शुरू कर पुल निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत करायेंगे. जल्द पूरा होगा निर्माण : भानु इधर इस संबंध में पूछे जाने पर झारखंड प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने कहा कि पुल के बंद पड़े निर्माण कार्य को पुनः शुरू कराने को लेकर वह भी प्रयासरत हैं. बहुत जल्द पुल का कार्य पूरा किया जायेगा. 14 नवंबर 2022 को हुआ था शिलान्यास उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के तहत सोन नदी पर इस पुल निर्माण का शिलान्यास नितिन गडकरी ने किया था. पुल की लागत 204.94 करोड़ (पहुंच पथ सहित 210.13 करोड़) रुपये है. पुल की कुल लंबाई 1.5 किमी तथा चौड़ाई 18.0 मीटर है. जबकि पहुंच पथ की कुल लंबाई 650 मीटर है, जो झारखंड के गढ़वा जिले के श्रीनगर की तरफ 250 मीटर तथा बिहार के रोहतास जिले के पंडुका की तरफ 400 मीटर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है