रंका. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की रात करीब एक बजे कंटेनर (बीआर 24 सी 3133) में लदे 40 भैंसों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. यद्यपि रंका थाना पुलिस ने कंटेनर सहित सभी भैंसों को थाना ले जाने बाद उसे छोड़ दिया. इससे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में रोष है. विदित हो कि देर रात सूचना मिलने के बाद बजरंग दल एवं विहिप रंका के कार्यकर्ताओं ने गढ़वा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-343 पर अखाड़ा के पास कंटेनर रोक कर जांचकी थी. इस क्रम में पाया गया कि कंटेनर में 40 भैंस लदा हुआ था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसकी पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने पुलिस जवानों के साथ अखाड़ा के पास पहुंचे और कंटेनर सहित सभी भैंसों को थाना ले आया. जहां थाना प्रभारी ने चालक व पशु व्यापारियों से पूछताछ के बाद कंटेनर सहित सभी भैंसों को छोड़ दिया. दूध निकाल कर बेचा जाता है : इधर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से भैंस लदा कंटेनर प्रतिदिन सुबह सात बजे रंका थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर पहुंचता है. इसके बाद वहां भैंसों को दुहा जाता है. व्यापारी दूध खरीद कर ले जाते हैं और बेचते हैं. इसके बाद रात में भैंस कंटेनर में लोड होता है. तब देर रात बारह बजे कंटेनर वहां से चलता है. यह सिलसिला प्रतिदिन चलता है. भैंस गोवंशीय मेें नहीं आता है : थाना प्रभारी इस संबंध में थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने कहा कि भैंस गोवंशीय के अंतर्गत नहीं आता है. इसलिए उसे छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है