26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट, एयर स्ट्राइक का स्वागत

आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट, एयर स्ट्राइक का स्वागत

गढ़वा.

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किये गये एयर स्ट्राइक पर पूरा देश उत्साहित है. इसी क्रम में बुधवार को विश्व हिंदू महासंघ के शिक्षक एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमुद रंजन के नेतृत्व में एक विशेष प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इसकी शुरूआत मां गढ़देवी मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद की गयी. प्रभात फेरी में भारत माता और सनातन संस्कृति के जयकारे लगे. मौके पर डॉ कुमुद रंजन ने कहा कि यह आयोजन पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में और भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गयी कार्रवाई की प्रशंसा और सनातन संस्कृति की चेतना जगाने के लिए किया गया. प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम और हनुमान की कथा का वाचन करते हुए वातावरण को भक्तिमय कर दिया. डॉ रंजन ने कहा कि यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की शक्ति और भारतीय एकता का प्रतीक है. हमें जाति-पंथ के भेदभाव से ऊपर उठकर हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधना होगा. प्रभात फेरी में गढ़वा शहर के गणमान्य महिला-पुरुषों, समाज सेवियों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही. सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए भारतीय सेना को सलामी दी और राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव व्यक्त किया. इस आयोजन ने न सिर्फ आतंक के विरुद्ध जन-आक्रोश को स्वर दिया, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का संदेश भी दिया. लोगों ने एक स्वर में कहा कि जब बात धर्म, राष्ट्र और संस्कृति की हो, तो हम सब एक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel