भवनाथपुर.
टाउनशिप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से शनिवार को बच्चों को करमाही ले कर जा रहा टेंपो अनियंत्रित होकर सीआइएसएफ बैरेक के पास पलट गया. इस घटना में टेंपो पर सवार आठ में से छह बच्चे घायल हो गये. इनका इलाज माइंस अस्पताल में किया गया. संतोष यादव की पुत्री प्रीति कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा रेफर कर दिया गया. बताया गया कि इस दुर्घटना में छात्रा प्रीति कुमारी के दोनों घुटनों में गंभीर चोट लगी है. जबकि छात्रा माया कुमारी, अंजलि कुमारी, हिमांशु कुमार, ब्रजेश कुमार और रमेश कुमार को मामूली चोट लगी है. इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. बताया गया कि टाउनशिप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से 11.30 बजे छुट्टी के बाद सभी बच्चों को लेकर टेंपो चालक फुलेंद्र कुमार करमाही पहुंचाने जा रहा था. इसी बीच सीआइएसएफ बैरेक के पास टेंपो पलट गया. चालक ने बच्चे को टेंपो चलाने दे दियाछात्रा माया व अंजलि ने बताया कि टेंपो चालक दिव्यांग था और शराब के नशे में था. उसने स्वयं टेंपो न चलाकर एक नाबालिग बच्चे को टेंपो चलाने दे दिया. छात्राओं ने बताया कि टेंपो को उक्त नाबालिग बच्चा ठीक से चला नहीं पा रहा था. उन लोगों के मना करने पर भी वह नहीं माना और आगे जाकर टेंपो पलट गया. टेंपो पलटते ही चालक फुलेंद्र व नाबालिग चालक बच्चों व टेंपो को वहीं छोड़कर भाग गये. घटना के तुरंत बाद सेल में अनुबंध पर चालक का काम कर रहे ओम प्रशुन व दिलीप कुमार ने अपने निजी वाहन से सभी बच्चों को माइंस अस्पताल पहुंचाया तथा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है