रंका.
मंडप में शादी के सात फेरे के दौरान ड्रग्स के नशे में मदहोश दूल्हा को देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. वहीं आक्रोशित दुल्हन पक्ष के लोगों ने उपहार स्वरूप दिये गये सामान की वापसी एवं शादी में हुए खर्च की मांग को लेकर दूल्हा समेत बारातियों को बंधक बना लिया. दूसरे दिन मंगलवार को अपराह्न करीब दो बजे तक करीब 50 की संख्या में बाराती बंधक बने रहे. बाद में इसकी सूचना मिलने पर रंका थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ बरदरी गांव पहुंचे और बंधक बने सभी बारातियों को मुक्त कराया. पुलिस दुल्हा-दुल्हन समेत उनके परिजनों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. यह वाकया रंका थाना क्षेत्र के बरदरी गांव का है. इस घटना को लेकर गांव एवं आस-पास के लोग अचंभित हैं. वहीं बारातियों को करीब आठ घंटे तक बंधक बनाये रखना चर्चा का विषय बना हुआ है. शादी के दौरान नशे में दुल्हा कई बार लुढ़क गयामिली जानकारी के अनुसार बरदरी निवासी रामशरण राम की पुत्री आसिता कुमारी की शादी पलामू जिला के चैनपुर थाना के निमिया निवासी चंद्रदेव राम के पुत्र देवव्रत कुमार के साथ तय हुई थी. तय कार्यक्रम के अनुसार 30 मई को तिलक एवं दो जून को शादी होनी थी. बाराती पक्ष के लोग दो जून सोमवार की रात करीब 12 बजे बारात लेकर लड़की पक्ष के घर बरदरी गांव पहुंचे. बारात पहुंचने पर बाजे-गाजे के साथ द्वार पूजा संपन्न हुआ. शादी के लिए जब दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे, तब दुल्हा देवव्रत कुमार नशे में मदहोश था. मंडप में शादी का रश्म चल रहा है. महिलाएं विवाह गीत गा रही थीं. इधर शादी के दौरान दुल्हा बैठे-बैठे दो-चार बार लुढ़क (गिर) गया. इसे देख दुल्हन आसिता ने शादी करने से इनकार कर दिया और मंडप से उठकर अंदर घर में चली गयी. लड़की पक्ष के लोग भी दुल्हा देवव्रत की इस हरकत को देख कर हक्का-बक्का रह गये और शादी नहीं करने का निर्णय ले लिया. इसके बाद लड़की के पक्ष के लोगों ने उपहार स्वरूप दिये गये नकद दो लाख रुपए, 1,54000 रुपए की आपाची बाइक तथा फ्रीज व कुलर सहित अन्य उपहार में खर्च किये गये 5.84 लाख रु की मांग करने लगे. नहीं देने पर दूल्हा समेत बाराती एवं बैंड बाजा पार्टी के लोगों को आठ घंटे तक बंधक बनाये रखा.बस को छोड़ दिया, पर सात-आठ छोटे वाहनों की चाबी ले ली : छह घंटा बाद बारात में आयी बस को खाली छोड़ दिया गया. पर करीब सात-आठ कार व बोलेरो चालकों से चाबी ले ली गयी. यह मामला रंका थाना पहुंच गया. बारातियों को मुक्त करने के बाद दोनों पक्ष के परिजनों समेत दूल्हा-दुल्हन को थाना बुलाया गया. थाना में दुल्हन आसिता को मनाने का प्रयास किया गया. पर वह अपने फैसले पर अडिग रही और पुलिस प्रशासन के सामने शादी करने से इनकार कर दिया. इस दौरान दुल्हन ने सवाल करते हुए कहा कि लड़कियां अपने अधिकार से कब तक वंचित रहेंगी.
दोनों पक्ष को बातचीत का मौका दिया गया है : थाना प्रभारीथाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष के परिजनों से पूछताछ के बाद उन्हें एक बार बातचीत करने का मौका दिया गया है. लोग वापस में बातचीत कर रहे हैं. इसके बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.भूखे-प्यासे रह गये बारातीइस बीच बंधक बने बाराती भूख व प्यास से परेशान रहे. कुछ लोगों ने किसी तरह निकलकर खुथुआ मोड़ पहुंचकर होटल में खाना खाया. वहीं करीब 50-60 की संख्या में वहां बंधक बने बाराती दो बजे तक भूखे-प्यासे तड़पते रहे. बाद में उन्होंने वहां से मुक्त होने पर बाहर निकलकर होटल में खाना खाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है