23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस दल पर हमला कर ट्रैक्टर छुड़ा ले गये माफिया, चालक गिरफ्तार

गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर मोड़ के समीप शुक्रवार को बालू माफियाओं ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गये पुलिस बल के साथ भी धक्का-मुक्की कर ट्रैक्टर को छुड़ा कर भागने में सफल रहे.

प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर मोड़ के समीप शुक्रवार को बालू माफियाओं ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गये पुलिस बल के साथ भी धक्का-मुक्की कर ट्रैक्टर को छुड़ा कर भागने में सफल रहे. हालांकि पुलिस ने ट्रैक्टर के चालक गढ़वा थाना क्षेत्र के तिवारी मरहटिया गांव निवासी कृष्णा भुइयां का पुत्र राजन कुमार भुइयां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले को लेकर पीसीआर चार्ली चार में तैनात सअनि अरुण कुमार यादव ने राजन कुमार भुइयां, ट्रैक्टर मालिक पप्पू चौबे, मालिक के भतीजा शिठू चौबे व उसके अन्य दो साथी तथा मधेया पंचायत के पूर्व मुखिया के भतीजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार दानरो नदी से अवैध बालू ढुलाई की सूचना पर पीसीआर वैन चार्ली चार के साथ ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी व जवान हूर मोड़ पर थे. तभी बालू लदा बिना नंबर प्लेट का एक महिंद्रा ट्रैक्टर उस ओर से तेजी से गुजरा. पुलिस ने उसका पीछा कर ट्रैक्टर चालक राजन कुमार भुइयां सहित गाड़ी को पकड़ लिया. चालक ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि हूर गांव के पप्पू चौबे का ट्रैक्टर है और वह दानरो नदी से बालू उठाव कर झूरा गांव में लेकर जा रहा है. बताया गया कि पुलिस जब ट्रैक्टर व चालक को अपने कब्जे में लेकर थाना आने लगी, तभी ट्रैक्टर मालिक के भतीजा शिठू चौबे व उसके दो अन्य साथी वहां पहुंचे और ट्रैक्टर लेकर जा रहे पीसीआर के चालक सत्येंद्र कुमार मेहता व उपेंद्र मोची के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उसे ट्रैक्टर से धकेलकर नीचे गिरा दिया और बालू को वहीं अनलोड कर ट्रैक्टर लेकर भाग गये. लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर चालक राजन कुमार भुइयां को पकड़ लिया और उसे लेकर थाना आने लगी. आरोप है कि बीच में वहां मधेया पंचायत के पूर्व मुखिया के भतीजा ने आकर पुलिस से ट्रैक्टर चालक को छुड़ाने का प्रयास किया और उनके साथ गाली-गलौज किया. यद्यपि चालक राजन को पुलिस पकड़कर थाना ले आयी. इस घटना में ट्रैक्टर से गिरने के कारण आरक्षी सत्येंद्र मेहता एवं उपेंद्र मोची चोटिल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में लाकर इलाज कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel