गढ़वा.
बाबा खोन्हर नाथ मठ धार्मिक न्यास की पूर्व गठित 11-सदस्यीय समिति को झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड ने निरस्त कर दिया है. यह कार्रवाई बाबा खोन्हर नाथ मंदिर श्राइन ट्रस्ट के सचिव मनोज कुमार तिवारी की शिकायत के आधार पर की गयी थी. बोर्ड के सदस्य संजीव कुमार तिवारी ने इसकी जांच की थी, जिसमें शिकायत सही पायी गयी. बिहार राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास अधिनियम 1950 (अंगीकृत) की धारा 29 (2) के तहत वर्तमान समिति को भंग कर दी गयी. वहीं धारा-32 के अंतर्गत ट्रस्ट की सुचारू व्यवस्था व संपत्ति की सुरक्षा के लिए नयी 11-सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. यह समिति अगले आदेश तक कार्यरत रहेगी. परेश तिवारी अध्यक्ष बनाये गयेनवगठित कमेटी में अध्यक्ष परेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर उपाध्याय व दिनेश राम, सचिव मनोज तिवारी, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार तिवारी, सदस्य जवाहीर चौधरी, अरूण दूबे, राजेश कुमार गुप्ता, संजय तिवारी, रामसरिख चन्द्रा व गौतम कुमार चंद्रवंशी को मनोनीत किया गया. यह समिति धार्मिक परंपराओं की रक्षा एवं न्यास की पारदर्शिता बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी.समिति को सौंपी गयी जिम्मेवारीनवगठित समिति को न्यास की चल-अचल संपत्तिों के अभिलेख, उपयोग व सुरक्षा सुनिश्चित करने, आय-व्यय का समुचित लेखा संधारण करने व बैंक खाता खोलकर राशि जमा रखने, मंदिर में राग-भोग, पूजा-पाठ की नियमित व्यवस्था करने, बजट व आय-व्यय का विवरण बोर्ड को समय पर भेजने, पर्षद शुल्क का समय पर भुगतान करने, मंदिर व उससे संबंधित भवनों का रखरखाव करने. आयवृद्धि के लिए योजनाएं बनाने व अनुमति प्राप्त कर लागू करने, धार्मिक परंपराओं एवं न्यास उद्देश्यों की पूर्ति करने. आय-व्यय का अंकेक्षण कर प्रतिवेदन भेजने, भजन-कीर्तन, धार्मिक आयोजन कर जनभागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है