22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नयी पीढ़ी को भारतीय संस्कार की ओर लौटना जरूरी

नयी पीढ़ी को भारतीय संस्कार की ओर लौटना जरूरी

गढ़वा.

श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा आश्रम मरहटिया स्थित भगवान महावराह पीठ में आज 27वां स्थापना दिवस ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना, हवन और आरती से हुई. सफलयोनी पाठ सुरेन्द्र चौबे ने संपन्न कराया, जिससे पूरे परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ. इस अवसर पर आयोजित एक गोष्ठी की अध्यक्षता रांची से पधारे बीरेंद्र चौबे ने की. गोष्ठी में वक्ताओं ने भगवान महावराह की दिव्य महिमा और शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को भारतीय संस्कार और संस्कृति की ओर लौटने की आवश्यकता है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भगवान महावराह के पदचिह्नों पर चलें, जिससे समाज और राष्ट्र का कल्याण सुनिश्चित हो सके. कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए फुल व फल के 50 पौधे लगाये गये. संध्या में आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर आये सभी श्रद्धालुओं और आगंतुकों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की सराहना की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुमंत कुमार उपस्थित रहे. जबकि मंच संचालन संजीत कुमार मिश्रा द्वारा किया गया, वहीं मंगला चरण रीता तिवारी ने प्रस्तुत किया.

इनकी रही भूमिका : कार्यक्रम की सफलता में रविन्द्र नाथ द्विवेदी (उपाध्यक्ष), सुरेन्द्र चौबे (मंत्री), बीरेंद्र चौबे, ब्रजबिहारी प्रसाद जायसवाल, देवकांत तिवारी, संजीत कुमार मिश्रा, केदार नाथ पांडे, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, प्रेम शंकर दुबे, रमेश राम, देवाशीष चौबे, दिलीप चौहान, सत्येंद्र ठाकुर, अजीत विश्वकर्मा, पिंटू तिवारी, अंश राज, रेवत झा, सुशीला द्विवेदी, पुष्पा जायसवाल, रीता तिवारी, शारदा देवी व तेतरी देवी समेत अनेक श्रद्धालुओं की सक्रिय भागीदारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel