22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का किया स्वागत

जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं गढ़वा व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम कृष्ण सिन्हा उर्फ बुल्लू बाबू को झामुमो के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर मंगलवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि गढ़वा

जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं गढ़वा व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम कृष्ण सिन्हा उर्फ बुल्लू बाबू को झामुमो के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर मंगलवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. भादुमा गांव में आयोजित स्वागत समारोह में ग्रामीणों व अधिवक्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का उत्साहपूर्ण तरीके से स्वागत किया. समारोह की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ की गई, जिसमें गांव के बुजुर्गों ने उन्हें अंगवस्त्र, फूल-माला और शॉल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में उत्साहित ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और तालियों की गूंज के बीच उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर गौतम कृष्ण सिन्हा ने कहा कि यह जिम्मेदारी न केवल सम्मान की बात है, बल्कि यह एक अवसर है कि वे समाज के बुद्धिजीवियों को संगठित कर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि वे हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़े रहे हैं और आगे भी न्याय, शिक्षा और समानता के मुद्दों को लेकर सक्रिय रहेंगे. उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी समाज में सकारात्मक सोच, सामाजिक बदलाव और लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

मौके पर ये थे उपस्थित

मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुबोध वर्मा, जितेंद्र सिन्हा, मुकेश कुमार सिन्हा, सौरभ धर दुबे, ज्ञान प्रकाश केसरी, आलोक कुमार,डॉ. उमेश सहाय, प्रेमनाथ सिंह, शिव हरे, अरुण पटवा, सोमनाथ विश्वकर्मा, हर्ष धर दुबे, रामध्यान पाल, अजित सिन्हा, महावीर प्रसाद, ग्रामीणों में नंदू यादव, प्रयाग यादव, संजय यादव, तुलसी मेहता, सरस्वती देवी, फूलतून मेहता, रामचंद्र मेहता, एस. कुमार यादव, शिव कुमार यादव, विक्रम बैठा समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel