22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि समस्या को लेकर रैयत की भूख हड़ताल

भूमि समस्या को लेकर रैयत की भूख हड़ताल

चिनिया.

चिनिया निवासी नाथुन राम के पुत्र अनिल कुमार ने भूमि संबंधी समस्याओं को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष गुरुवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया है. उन्होंने राजस्व खतियान में सुधार एवं राज परिवारों से किसान-मजदूरों की भूमि का संरक्षण करने एवं भूमि समस्या को लेकर किये जा रहा शोषण बंद करने की मांग की है. भूख हड़ताल पर बैठे अनिल कुमार ने इस संबंध में उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित स्थानीय अधिकारियों के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी अपना आवेदन भेजकर अपनी मांगों से अवगत कराया है. मांग पत्र में विशेष रूप से चिनिया के खाता संख्या 4, प्लॉट 940 व रकबा 43 डिसमिल जमीन, जिसका नया खाता 49, प्लॉट 1383, खाता 49, प्लॉट 1286 व रकबा 20 डिसमिल, खाता 165, प्लांट 1384, प्लॉट 1389 रकबा 21 डिसिमल बना है. यह भूमि गलत तरीके से ऑनलाइन करा दिया गया है. जबकि उनका वर्षों से दखल कब्जा रहा है. इस कारण गरीब लोग परेशान हैं. उन्होंने अधिकारियों से इसकी समुचित जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में अनिल कुमार ने कहा है कि इसके पूर्व उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. लेकिन अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस कारण उन्हें मजबूरन भूख हड़ताल करना पड़ रहा है. धरना स्थल पर पीड़ीत परिवार के कृष्णा राम, सुशील कुमार, लखराज राम एवं वार्ड सदस्य सुदामा राम भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel