26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल लाइन निर्माण पर सांसद ने रेलमंत्री से की चर्चा

नयी दिल्ली में रेल मंत्री से मिल पलामू सांसद विष्णु दयाल राम

नयी दिल्ली में रेल मंत्री से मिल पलामू सांसद विष्णु दयाल राम गढ़वा. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान सासंद ने पलामू संसदीय क्षेत्र के दो लंबित रेल परियोजना, गया-रफीगंज इमामगंज-डालटनगंज व बरवाडीह-चिरिमिरी -अंबिकापुर रेल लाइन निर्माण को लेकर चर्चा की. सांसद ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से वह वर्ष 2014 से ही दोनों महत्वपूर्ण लंबित रेल परियोजनाओं को पूर्ण कराने का मुद्दा संसद व रेलवे मंडल संसदीय समिति की बैठकों के माध्यम उठाते आ रहे हैं. सांसद ने कहा कि गया-रफीगंज इमामगंज-डालटनगंज नयी रेलवे लाइन परियोजना स्वीकृत है, लेकिन कम प्राथमिकता के कारण रुकी हुई है. वहीं उन्होंने बरवाडीह चिरिमिरी अंबिकापुर नयी रेलवे लाइन का काम शीघ्र शुरू करवाने की मांग की है. इससे झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत होगी. सांसद ने बताया कि रेल मंत्री ने सदस्य रेलवे बोर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर नवीन गुलाटी परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली. पदाधिकारियों ने बताया कि गया-रफीगंज इमामगंज-डालटनगंज नयी रेलवे लाइन का परियोजना रिपोर्ट इस माह के अंत तक समर्पित कर दिया जायेगा. बताया गया कि रेल मंत्री ने दोनों रेल लाइन परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel