25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2014 से ही गढ़वा चेंबर की मान्यता है रद्द, 2026 में होगा चुनाव : संतोष केसरी

गढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.

गढ़वा. गढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लगातार दोनों गुटों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं गढ़वा चेंबर के कथित कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष केसरी ने रांची जाकर झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से मुलाकात की तथा गढ़वा में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की. वहां से लौटने के बाद शुक्रवार को संतोष केसरी ने अपने प्रतिष्ठान एसके एजेंसी में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इसमें उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से गढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स की मान्यता रद्द है. इस वजह से उसके बाद से यहां न तो कोई अध्यक्ष है और न ही चेंबर नामक संगठन है. ऐसे में उन्हें साल 2016 में चेंबर से निकालने की बात हास्यास्पद है. क्योंकि जब 2014 से ही झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गढ़वा चेंबर की मान्यता को रद्द कर दिया है, तो उसके अध्यक्ष बबलू पटवा हैं ही नहीं और उन्हें निकालने की बात भी संविधान सम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले 10-12 सालों से गढ़वा चेंबर भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गयी है. उसका ताला भी नहीं खुला है. यह काफी संवेदनशील मामला है, जिसके जिम्मेवार बबलू पटवा ही हैं. श्री केसरी ने कहा कि झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, महासचिव, सचिव व कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में गढ़वा के व्यवसायियों की बैठक रांची में हुई है. इसमें जल्द ही मान्यता बहाल करने एवं पर्यवेक्षक की उपस्थिति में चेंबर का चुनाव कराने का आश्वासन दिया गया है. साल 2026 में चेंबर का चुनाव हो जायेगा. श्री केसरी ने कहा कि वे चेंबर के किसी भी पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे, वे सिर्फ व्यवसायियों का भला करने के लिए चेंबर को जिंदा करने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर दिव्य प्रकाश केसरी, हर्ष अग्रवाल, रमेश कश्यप, मनीष कमलापुरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel