गढ़वा.
शहर के रंका मोड़ पर 1000 लीटर क्षमता वाला लगा ऑटोमेटिक आरओ प्लांट खराब होने से लोगों को इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की सुविधा के लिए लगाया गया यह प्लांट लंबे समय से खराब है. पहले एक रुपये का सिक्का डालने के बाद एक बोतल पानी मिल जाता था. अब रंका मोड़ पर न तो पीने के पानी की सुविधा है न ही प्याऊ लगाया गया है. पानी के लिए लोगों को होटल जाकर या फिर खरीदकर व्यवस्था करनी पड़ती है. रंका मोड़ पर खाने-पीने के लिए कई ठेले-खोमचे लगे रहते हैं. यहां कुछ खाने के बाद लोग पानी ढ़ूंढ़ते हैं. गर्मी के दिनों में लोगों के यहां ठंडा पानी मिल जाता था. अब आरओ मशीन खराब हो जाने से लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. वर्ष 2022 में लगा ता प्लांट : मिली जानकारी के अनुुसार वर्ष 2022 में नगर परिषद ने उक्त आरओ प्लांट लगाया था. कुछ दिन चलने के बाद से ही बंद है. बीच में इसे ठीक कराया गया था. लेकिन यह बार-बार खराब हो जाता है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से बंद पड़े आरओ मशीन की शीघ्र मरम्मत कर इसे चालू किया जाये, ताकि गर्मी के इस मौसम में उन्हें शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके.दूसरे जगह स्थानांतरित होगा प्लांट : इओ
इस संबंध में पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि हाल ही में उसे बनवाया गया था, लेकिन लोगों के मिसहैंडलिंग के कारण वह बार-बार खराब हो जाता है. उन्होंने कहा कि उसे ठीक कराने के लिए बाहर से तकनीशियन को बुलाना पड़ता है. श्री कुमार ने कहा कि अब उक्त आरओ प्लांट को थाना के समीप स्थित पार्क के पास लगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है