22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलवार मुहल्ला की सड़क बारिश के बाद बन जाती है नाली

नगर परिषद क्षेत्र में स्थित कलवार मोहल्ला की लिंक रोड इन दिनों नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है

प्रतिनिधि,गढ़वा

नगर परिषद क्षेत्र में स्थित कलवार मोहल्ला की लिंक रोड इन दिनों नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. यह मार्ग गढ़वा मेन रोड से जुड़ा हुआ है और पीसीसी पथ के रूप में चिन्हित है. यह इलाका घना आबादी वाला और अति व्यस्तम मार्ग है, लेकिन थोड़ी सी बारिश होते ही यह सड़क तालाब या नाले में तब्दील हो जाती है.स्थानीय लोगों के अनुसार, सबसे बड़ी विडंबना यह है कि सड़क के दोनों ओर नाली मौजूद है, लेकिन उस नाली का पानी मुख्य सड़क से जुड़े मुख्य निकासी नाले तक नहीं पहुंच पाता. इसका कारण है इस सड़क की बेढंगी संरचना, जिसमें जलनिकासी की समुचित योजना नहीं बनायी गयी. डॉ. मुरली गुप्ता के पुराने मकान से लेकर रॉकी मोहल्ला के मुहाने तक यह सड़क ऊंचाई पर है, लेकिन उसके आगे का हिस्सा मेन रोड से काफी नीचा पड़ जाता है. वहीं दोनों ओर की नालियां संकीर्ण और उथली हैं, जो बारिश के पानी को समेट नहीं पातीं. इस स्थिति के कारण हल्की बारिश में भी पूरे इलाके में जलजमाव हो जाता है. गलियों से लेकर घरों तक में गंदा पानी भर जाता है, जिससे न सिर्फ लोगों की आवाजाही प्रभावित होती है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है.स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद और संबंधित विभाग से मांग की है कि इस सड़क की पुनर्रचना और नाली व्यवस्था में सुधार लाकर इसे उपयोगी और सुरक्षित बनाया जाए. फिलहाल, नागरिकों के लिए यह रास्ता नियति बन चुका अभिशाप बनता जा रहा है.

पिछले दो तीन साल से ही है यह स्थिति : डॉ मुरलीमोहल्ले के निवासी सह रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ मुरली प्रसाद गुप्ता का घर इसी मोहल्ले में है. उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में नगर परिषद प्रबंधन मूकदर्शक बनी हुई है. कई बार कहने के बाद भी इस समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. जिससे मुहल्ले के लोगों को काफी पेरशानी उठाना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel