26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डांडिला, जंगीपुर, बनसानी व अहिरपुरवा की टीम जीती

डांडिला, जंगीपुर, बनसानी व अहिरपुरवा की टीम जीती

श्री बंशीधर नगर.

शहर के अहिरपुरवा स्थित शनि मंदिर परिसर में श्री शनि देव धर्मांध सेवा आश्रम नाइट बॉलीबॉल टूर्नामेंट सीजन दो का उद्घाटन किया गया. स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव और जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इसका उदघाटन किया. टूर्नामेंट का पहले मैच डांडिला और बंशीधर नगर के बीच खेला गया. इसमें पहले सेट में 25-17 तथा दूसरे सेट में 19-25 और तीसरे सेट में 25-21 से डांडिला ने बंशीधर नगर को पराजित किया. दूसरा मैच जंगीपुर और मकरी के बीच खेला गया. इसमें पहले सेट में 25-08, दूसरे सेट में 25-05 रहा. इसमें जंगीपुर की टीम ने जीत हासिल किया. तीसरा मैच बिलासपुर और बनसानी के बीच खेला गया. इसमें पहले सेट में 25-19 और दूसरा सेट में 26-24 रहा. तीसरा मैच बनसानी जीत हासिल किया.चौथा मैच अहिरपुरवा और लगमा के बीच खेला गया. इसमें पहला सेट 25-16 और दूसरा सेट 25-05 रहा. अहिरपुरवा की टीम ने जीत हासिल किया.

वॉलीबॉल का है काफी क्रेज : विधायकइससे पहले लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री देव ने कहा कि इतनी संख्या में खेलने आये टीमों को देखकर कहा जा सकता है कि वॉलीबॉल का क्रेज काफी है. उन्होंने कहा कि सरकार खेल को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है. इसका लाभ भी देखने को मिल रहा है.

उपस्थित लोग : मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, शहरी प्रखंड अध्यक्ष अजय प्रसाद, प्रदीप सिंह, मदन सिंह,गट्टू कुमार सहित टूर्नामेंट के आयोजना समिति के अध्यक्ष गुलाब पासवान, सचिव अशोक चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष चंदन मेहता, सुभाष पासवान, खखनू पासवान, सूरज पासवान स्कोरर, राकेश कुमार रजक, रेफरी अनुराग गिरी, अरुण गहलोत, पंडित भोला उपाध्याय, पंडित नंदकिशोर दास, उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, बीरेंद्र उरांव, शिवेंदु छात्रवेदी, कलिंदर पटेल व नेशनल कोच रह चुके अरुण कुमार तिवारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel