भवनाथपुर.
भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2023 में खरीदी गयी डिजिटल एक्स-रे मशीन अब तक चालू नहीं हो सकी है. इसे लेकर भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मशीन को शीघ्र चालू कराने की मांग की है. इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव को मामले में समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया है. साथ ही एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को भी कहा है. रंजनी ने पत्र में उल्लेख किया है कि भवनाथपुर, खरौंधी, केतार और हरिहरपुर क्षेत्र के हजारों लोगों को सामान्य एक्स-रे सेवाओं के लिए गढ़वा या अन्य दूरदराज के स्थानों का रुख करना पड़ता है. इससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है. उन्होंने कहा कि भवनाथपुर सीएचसी में डिजिटल एक्स-रे मशीन की उपलब्धता आम जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधा की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. उन्होंने यह भी बताया कि जिला परिषद बोर्ड की कई बैठकों में डिजिटल एक्स-रे मशीन को जल्द शुरू करने का प्रस्ताव पारित हो चुका है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. इससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है