डंडई.
डंडई पुलिस ने मंगलवार को एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी है. घटना शाम करीब 6:00 बजे की है. घटना को लेकर पीड़ित युवक अनिकेत कुमार गुप्ता ने बताया कि उसकी मां घर में है. उसको सीन में दर्द हो रहा था. जब उसने अपनी पत्नी से मां की थोड़ा सेवा करने को कहा, तो वह आग बबूला हो गयी और उसके साथ बकझक होने लगी. इसी बीच मां आकर बीच-बचाव कर रही थी, तभी उसकी पत्नी ने मां को धक्का देकर गिरा दिया. इससे मां चोटिल हो गयी. इसके बाद उसकी पत्नी घर से बाहर निकल कर शोर मचाने लगी. मैंने उसे शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वह गाली-गलौज करते हुए थाने चली गयी. इसके बाद थाने से उसे फोन कर बुलाया गया. थाने पर जब वह गया, तो वहां पर डंडई मुखिया पति महेश्वर राम सहित कई लोग मौजूद थे. उनके सामने से ही पुलिस उसे घसीटते हुए बर्बरता पूर्वक थाने के अंदर एक रूम में ले गयी और रस्सी से लटका कर बेरहमी से पिटाई की. पुलिस कर्मियों से वह कहता रहा कि आवेदन पर कानूनी कार्रवाई की जाये, मारपीट न की जाये. लेकिन उसकी एक न सुनी गयी और पुलिस उस पर लाठियां बरसाती रही. इससे वह जख्मी हो गया और उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हो गये हैं. युवक की उनके सामने पिटाई की गयी : मुखिया पतियुवक की पिटाई के मामले को लेकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम ने कहा कि युवक को उनके सामने से घसीटते हुए थाना के अंदर ले जाया गया और उसकी पिटाई की गयी है. उसकी चित्कार थाना के बाहर तक सुनाई दे रही थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बेरहमी से युवक की पिटाई की है, जो निंदनीय है. पुलिस प्रशासन को दोनों के आवेदन के आलोक में कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी, न कि कानून को अपने हाथ में लेकर उसकी बर्बरता पूर्वक पिटाई करनी चाहिए थी. थाने में ही पत्नी को मारने का प्रयास किया था : थाना प्रभारीइस मामले में थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने कहा कि युवक का घर का आपसी झगड़ा था. उसकी पत्नी ने थाना में आवेदन भी दिया था. जब युवक को थाने बुलाया गया, तो वह थाना में ही अपनी पत्नी को मारने के लिए उतावला हो गया. उसको शांत करने के उद्देश्य से पुलिस कर्मी ने एक- दो डंडा मारा और लप्पड़- थप्पड़ किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है