भवनाथपुर.
भवनाथपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ रही है. पुलिस गश्ती के बावजूद चोर बिना भय के चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार की रात टाउनशिप स्थित बस स्टैंड के समीप अरुण यादव के दुकान से अज्ञात चोरों ने जेनरल स्टोर के पीछे की खिड़की तोड़कर सामान की चोरी कर ली. बुधवार की सुबह दुकान खोलने आये अरुण ने देखा तो खिड़की टूटी मिली. उन्होंने बताया कि दुकान से करीब दो हजार रुपये नकद व अन्य सामान की चोरी हो गयी है. घटना की लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी है. चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत का माहौल है. उल्लेखनीय है कि शनिवार को भी हाइस्कूल के समीप संजय कुमार के सैलून से दो हजार रुपये नकद व अन्य सामान की चोरी हो गयी थी. वहीं चार दिन पूर्व इम्तियाज अंसारी की सब्जी दुकान से तथा मनु अंसारी की मुर्गी दुकान से भी करीब पांच हजार रुपये की मुर्गी की चोरी हुई है. दुकानदारों ने कहा कि यदि इसी तरह से दुकानों में चोरी होती रही, तो उन लोगों को कारोबार करना मुश्किल हो जायेगा. जल्द ही होगा खुलासा : थाना प्रभारीइधर इस संबंध में थाना प्रभारी रंजनी रंजन ने कहा कि पेट्रोलिंग के बाद भी चोरी हो रही है. कुछ चोर का पता लगा है. जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है