22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहिया के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत

लोहिया के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत

श्री बंशीधर नगर. डॉ राममनोहर लोहिया विचार मंच के तत्वावधान में डॉ लोहिया की 115वीं जयंती के अवसर पर भवनाथपुर मोड़ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. लोहिया विचार मंच के सदस्यों ने प्रखर समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं मंच के अध्यक्ष कृष्णा विश्वकर्मा ने कहा कि डॉ लोहिया प्रखर समाजवादी नेता, प्रसिद्ध विचारक व चिंतक थे. डॉ लोहिया का जन्म उत्तर प्रदेश के आंबेडकर जिले के अकबरपुर ग्राम में हुआ था. उन्होंने कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है, तभी देश व समाज का विकास संभव है. सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम जायसवाल ने कहा कि डॉ लोहिया प्रारंभ से ही मेधावी छात्र थे. इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के विद्यालय में हुई थी. उन्होंने 22वर्ष की उम्र में ही डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त कर ली थी. अपनी तीक्ष्ण बुद्धि के कारण उन्होंने तीन माह में ही जर्मन भाषा सीखकर अपने प्रोफेसर को आश्चर्यचकित कर दिया था. डॉ लोहिया व्यक्ति की स्वतंत्रता के समर्थक थे. कार्यक्रम का संचालन सीताराम जायसवाल ने किया. उपस्थित लोग : मौके पर मंच के संरक्षक विजय सिंह, मथुरा पासवान, सलीम अंसारी, कमलेश बिहारी, बसंत जायसवाल, सत्येंद्र कुमार ठाकुर, पेंशनर समाज के अध्यक्ष गदाधर पांडेय, रामानंद पांडेय, कमलेश्वर पांडेय, शिवनारायण चौबे, गोपाल राम, सुदर्शन राम व ओमप्रकाश विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel