26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर व अनुमंडल बने श्री बंशीधर नगर में नहीं है बस स्टैंड

शहर व अनुमंडल बने श्री बंशीधर नगर में नहीं है बस स्टैंड

श्री बंशीधर नगर.

श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय के साथ जिले का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. प्रसिद्ध बाबा बंशीधर मंदिर होने के कारण यहां पर बाहर से भी बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है. लेकिन यह शहर इन सब के अलावे जाम को लेकर भी प्रसिद्ध हो गया है. दरअसल अभी तक श्रीं बंशीधर नगर में बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो पाया है. इससे पूरे दिन शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. यात्रियों को सड़क के किनारे खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है. लोग जल्द बस स्टैंड निर्माण की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में प्रोफेसर प्रशांत सहाय ने कहा कि बस स्टैंड नहीं होने के कारण एनएच पर ही बस खड़ी होती है. लोगों को भी सड़क के किनारे ही खड़ा होकर बस का इंतजार करना पड़ता है. इधर स्थानीय निवासी सौरव पांडेय ने कहा कि श्री बंशीधर नगर में बस स्टैंड का निर्माण जरूरी है. श्री बंशीधर नगर को अनुमंडल मुख्यालय के अलावे शहरी क्षेत्र का भी दर्जा मिल चुका है. इसके बाद भी आज तक बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. डॉ अभिमन्यु सिंह ने कहा कि शहर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यहां जल्द बस स्टैंड का निर्माण होना चाहिए. शहर की आबादी तथा वाहनों की संख्या काफी बढ़ गयी है.

इस संबंध में पूर्व मुखिया संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि श्री बंशीधर नगर धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण जगह है. नगर पंचायत को यहां जल्द बस स्टैंड का निर्माण करवाना चाहिए. समाजसेवी नीतू सिंह ने कहा कि बस स्टैंड नहीं होने के कारण बसें एनएच-75 के किनारे ही खड़ी होती है. शहर से दर्जनों बसे रांची, बनारस, छत्तीसगढ़, गढ़वा, डाल्टनगंज, सिंगरौली सहित अन्य जगहों के लिए रोजाना खुलती है. इससे जाम लग जाता है. शहर में तत्काल बस स्टैंड बनवाने की आवश्यकता है. व्यवसायी भोला सेठ ने कहा कि शहर में बस स्टैंड निर्माण की मांग कई बार हो चुकी है. लेकिन आज तक निर्माण नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel