22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बराती व घराती के बीच मारपीट, भागा दूल्हा

बराती व घराती के बीच मारपीट, भागा दूल्हा

डंडई.

प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार की रात आयी एक बरात में डीजे और आर्केस्ट्रा डांस में बराती और घराती पक्ष के बीच मारपीट हो गयी. स्थिति यहां तक आ पहुंची कि दूल्हा अपने जीजा और छोटे भाई की पीटता देख शादी के पंडाल से भाग गया. बाद में सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर शादी के लिए राजी किया. बाद में शादी संपन्न हुई. मामला डंडई के भुइयां टोला का है. यहां सुवेश भुईयां की लड़की की शादी थी. बरात धुरकी थाना क्षेत्र के खुटिया गांव से आयी थी. खुटिया निवासी जोखन भुइयां के लड़के बोबी देवल भुइयां के साथ लड़की की शादी थी. बरात में डीजे बज रहा था और आर्केस्ट्रा का भी आयोजन था. तभी अचानक बरातियों और घरातियों में झगड़ा हो गया. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक झगड़े के दौरान दोनों पक्ष के लोग नशे में धुत थे. घराती पक्ष के लोग दूल्हा के जीजा व छोटे भाई को पीट रहे थे. यह देख दूल्हा बोबी देवल भुइयां शादी के पंडाल से भाग गया और उसने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने जनप्रतिनिधियों और डंडई थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद वहां पहुंचे जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन ने घंटों समझा-बुझा कर किसी तरह मामला शांत कराया. इसके बाद दूल्हे को बुला कर पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शादी समारोह संपन्न कराया गया.

नर्तकियों के साथ डांस करने को लेकर हुआ था विवाद : घटना के कारणों की जानकारी देते हुए उप प्रमुख प्रतिनिधि रामाशीष प्रसाद ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद वह तत्काल वहां पहुंचे थे. उन्होंने देखा कि कुछ लड़के शराब के नशे के धुत थे और आर्केस्ट्रा की डांसर लड़कियों के साथ डांस करने के उतावले थे. इसी को लेकर विवाद हो गया था. इसमें दोनों पक्ष के लोगों के बीच मारपीट हो गयी. दूल्हा के परिवार वालों को भी पीटा गया.

उपस्थित लोग : मौके पर मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम, एएसआइ सत्येंद्र राय, सूरज कुमार गुप्ता, शिव पूजन ठाकुर, राजकुमार राम व महेंद्र भुइयां सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel