गढ़वा. गढ़वा जिले का मौसम बुधवार की शाम अचानक बदल गया. दिनभर कड़ी धूप व उमस की वजह से बुधवार की शाम करीब पांच बजे बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. इस दौरान तेज हवा के साथ-साथ बिजली भी कड़की. गढ़वा जिलावासियों पर प्रकृति की मार एक साथ देखने को मिली. इसके पूर्व दिनभर उमस बनी रही तथा जिले का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं मंगलवार को तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस था. इधर बुधवार को हुई जबर्दस्त ओलावृष्टि की वजह से सड़कें काली के बजाय सफेद नजर आ रही थी. मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से गर्मी व उमस से तो राहत मिल गयी है. पर खेतों में खड़ी फसलों व सब्जियों को इससे नुकसान पहुंचा है. इसका वास्तविक आकलन अगले एक-दो दिनों में हो सकता है. फसलों को हुआ नुकसान : बारिश, ओलावृष्टि व तेज हवा से फसलों को नुकसान पहुंचा है. खासकर गेहूं व अरहर की फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है. जिले में कई स्थानों पर गेहूं की फसल अभी कटी भी नहीं है. इसके अलावे सब्जी की खेती एवं आम की फसल को भी इस बारिश से नुकसान हुआ है. अगले तीन-चार दिनों ऐसा ही रहेगा मौसम ग्रामीण कृषि सेवा विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव होने की संभावना है. कृषि विज्ञान केंद्र के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अगले तीन-चार दिन तक मौसम में इसी तरह की स्थिति देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिले में जहां-जहां ओलावृष्टि हुई है, वहां खड़ी फसलों के अलावे खलिहान में रखी फसलों को भी नुकसान होने की संभावना हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में गेहूं की कटाई चल रही है एवं सब्जियों में भिंडी, बैंगन, मिर्च, टमाटर एवं लत्तर वाली सब्जियां खेतों में लगी है. अभी गेहूं की कटाई न करें : मौसम को देखते हुए अगले तीन-चार दिन तक गेहूं की कटाई नहीं करना ही बेहतर होगा. खलिहान में यदि गेहूं की फसल आ गयी है, तो जल्द से जल्द उसकी थ्रेशिंग कर घर के अंदर लाने की कोशिश करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है