गढ़वा.
मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में चलने वाले कार्यक्रमों को लेकर शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि मोदी सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धि को लेकर जिले भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का गठन होने को लेकर नौ जून को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही अन्य कई कार्यक्रम भी लगातार आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान अमृत काल के तहत जिला मंडल से लेकर बूथ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 11 वर्ष पूरा होने पर सेवा एवं सुशासन, विकसित भारत व गरीब कल्याण को लेकर अमृत काल में अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण : इसमें पांच जून से लेकर 15 अगस्त तक एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत बड़े पैमाने पौधारोपण का कार्यक्रम करना है. वहीं 21 जून को योग दिवस पर भी कार्यक्रम होंगे. इसके बाद 23 जून को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बूथ स्तर पर मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्र के उत्थान के लिए कई योजनाएं बनायी हैं, जिसका सीधा लाभ आम आदमी को मिल रहा है. देश में विकास की लकीर भाजपा सरकार ने खींचने का काम किया है.सबके उत्थान के लिए हुआ काम : श्री सहाय ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है. भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र के श्रेणी में खड़ा होगा. इसके लिए मोदी सरकार काम कर रही है. मोदी सरकार एक ऐसी सरकार है, जिसने बिना भेदभाव के समाज के सभी लोगों के उत्थान के लिए काम किया है. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जनता पर अत्याचार किया गया था. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता 25 जून को आपातकाल को काला दिवस के रूप में जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन करेंगे. इससे पहले क्या-क्या हुआ था, यह बात लोगों को बतायी जायेगी.
गरीब कल्याण के कार्यक्रमों की देंगे जानकारी : भाजपा जिला प्रभारी बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर गरीब कल्याण के लिए जो काम हुआ है, उसे भाजपा कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे. कार्यशाला का संचालन ओमप्रकाश गुप्ता ने किया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वंदे मातरम गीत के साथ की गयी.उपस्थित लोग : कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद घुरन राम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी, जिला महामंत्री संतोष दुबे, विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे, वरिष्ठ नेता मुरली श्याम सोनी, ब्रजेश उपाध्याय, राजकुमार मधेशिया, भाजपा नेत्री सरोज सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रामशीष तिवारी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उदय कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, बिनोद द्विवेदी, मनोज जायसवाल, शशि रंजन दुबे, पवन कुमार, शिवनाथ सिंह, नंदु चौधरी, विकास तिवारी, ओमप्रकाश दास, रुपु महतो, सुरेन्द्र राम, यशवंत मिश्रा, धनंजय गौड़, बिरेंद्र दुबे, रामलला दुबे, अभिषेक कश्यप, शुभम गुप्ता, विकास दुबे, भगवान तिवारी, ओंकार तिवारी, सत्येन्द्र यादव, बिरेंद्र साव, लखन चौधरी सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है