मझिआंव.
मझिआंव बाजार समिति परिसर स्थित अखिलेश सोनी की ज्वेलरी दुकान से दो लोगों ने 75 हजार रुपये नकद व जेवर समेत लगभग डेढ़ लाख रुपयों की संपत्ति चुरा ली. इसके बाद चोर वे फरार हो गये. भागते हुए चोर की तसवीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इस संबंध में अखिलेश सोनी के पुत्र ने बताया कि घर से पिताजी झोला लेकर आये थे. वह झोला रखकर एक तरफ का शटर खोलकर दूसरी तरफ का शटर खोलने लगे. इसी दौरान पहले से घात लगाये चोर ने तेजी से उनका झोला उठाया और बाइक से भाग गया. बताया जाता है कि इसी ज्वेलरी दुकान में कुछ माह पहले चोर इसी तर्ज पर पैसे एवं जेवर का झोला उठाकर भाग गये थे. इसके बाद भी व्यवसायियों ने सबक नहीं लिया. तीन टीम बनाकर हुई चोर की तलाश : इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश के लिए पुलिस पदाधिकारी का तीन टीम बनायी गयी है. इनमें एक टीम का नेतृत्व वह स्वयं कर रहे है. पुलिस चोरों को तलाश रही है. उन्होंने कहा कि एक टीम शाहपुर रोड, दूसरी टीम गोवावल क्षेत्र एवं तीसरे टीम में वह बेलचंपा व रेहला तक गये, लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

