भंडरिया. प्रखंड क्षेत्र के मदगड़ी गांव स्थित कनहर नदी में अचानक पानी के तेज बहाव से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए है. गांव से होकर गुजरने वाली छोटी-छोटी तीन नदियों का पानी कनहर नदी में जाने से नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई. गांव के तीन घर समेत सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी. प्रभावित किसानों में सुरेश महतो, कृष्णा राम और वीरेंद्र राम का घर भी शामिल है. ग्रामीणों ने बताया कि यह स्थिति वर्ष 1987 के बाद पहली बार देखने को मिली है. ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में तैयार हो रही फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो चुकी है, जिससे किसान चिंतित हैं. मामले की जानकारी मिलने पर बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि स्थानीय मुखिया को सूचित कर दिया गया है. प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य चल रहा है. इस संबंध में अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह ने बताया कि सभी पीड़ित किसान अपने नुकसान की जानकारी आवेदन के माध्यम से दें. जांच के बाद प्रभावितों को आपदा राहत के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है