27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात से तीन की मौत, पांच घायल

वज्रपात से तीन की मौत, पांच घायल

गढ़वा/ मेराल.

गढ़वा जिले के मेराल थाना में सोमवार की शाम करीब पांच बजे चार अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की घटना हुई. आंधी-पानी के बीच हुए वज्रपात में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. मृतकों में लखेया गांव निवासी शंभू बैठा (55 वर्ष), धर्मेंद्र राम (35 वर्ष) तथा तरूण कुमार देव (18 वर्ष) के नाम शामिल है. जबकि घायलों में लखेया गांव निवासी दिलीप कुमार, कोलोदोहर निवासी राजमति देवी, गेरूआसोती गांव निवासी बेबिया देवी, लातेहार के मनिका निवासी अरविंद कुमार और अरंगी गांव निवासी चितरी देवी शामिल हैं. सभी घायलों को मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था. जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि शेष घायलों को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब पांच बजे आंधी-पानी के बीच मेराल थाना क्षेत्र में चार स्थानों पर वज्रपात हुआ. पहला वज्रपात लखेया गांव में हुआ. वहां शंभू बैठा के घर मेें काम हो रहा था. इसी बीच वज्रपात हुआ. इसमें स्वयं शंभू बैठा और घर में काम कर रहे राजमिस्त्री रेजो गांव निवासी धर्मेंद्र राम की मौत हो गयी तथा काम कर रहा एक मजदूर दिलीप कुमार घायल हो गया. इधर दूसरी घटना मेराल पूरबारा टोला में हुई. यहां वज्रपात की घटना में भाजपा विधायक प्रतिनिधि लालमोहन के पुत्र तरुण कुमार देव की मौत हो गयी. घटना के समय तरुण मेराल पुरबारा टोला स्थित अपने पुराने घर के पास भूसा कस कर रहा था. उसी वक्त वहां वज्रपात हो गया और तरूण इसकी चपेट में आ गया. तरूण अपने पिता का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद मेराल बीडीओ सतीश कुमार भगत, सीओ जसवंत नायक एवं थाना प्रभारी विष्णु कांत घटना स्थल पर पहुंचे व शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा.

तीन मजदूर वज्रपात के झटके से घायलउधर गढ़वा-चिनिया मार्ग पर सुगवादामर के पास सोमवार की शाम सड़क निर्माण कार्य कर रहे तीन मजदूर वज्रपात के झटके से घायल हो गये. घायलों में मेराल थाना क्षेत्र के कोलोदोहर गांव निवासी भौचाल भुइयां की पत्नी राजमती देवी, गेरुआसोती गांव निवासी बैजनाथ राम की पत्नी बेबिया देवी एवं लातेहार जिले के मनिका गांव निवासी विफन राम का पुत्र अरविंद कुमार शामिल है. बताया गया कि मिनी कंस्ट्रक्शन के द्वारा गढ़वा-चिनिया मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस कार्य में विभिन्न जगहों से मजदूर सड़क निर्माण कार्य में लगे हैं. सोमवार की शाम बारिश के दौरान लगभग 14-15 मजदूर एक जगह बारिश से बचने के लिए बैठे हुए थे. वहां सभी मजदूरों को पानी से बचने के लिए घर के अंदर जाने को कहा गया. इसके बाद मजदूर वहां से घर के अंदर जाने लगे, इसी क्रम में बगल के पेड़ पर वज्रपात हो गया. इसके झटके से दो महिला सहित तीन मजदूर घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के मदद से गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार सभी खतरे से बाहर हैं.

वज्रपात से महिला घायलमेराल थाना क्षेत्र के अरंगी गांव निवासी लखन बिंद की पत्नी चितरी देवी वज्रपात के झटके से घायल हो गयी. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. परिजनों ने बताया कि चितरी देवी अपने घर में कुछ काम कर रही थी. इसी क्रम में घर के बगल में बारिश के दौरान वज्पात हुआ. इसके झटके से चितरी घायल हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel