गढ़वा.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया है. शुक्रवार 16 मई को तिरंगा यात्रा सुबह आठ बजे काली स्थान (चिनियां मोड़) से मझिआंव मोड़ तक निकाली जायेगी. कार्यक्रम में पूर्व सैनिक, भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के लोग, छात्र, युवा, व्यवसायी व महिलाएं हिस्सा लेंगे. पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी देते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि सैनिक के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. भारतीय सेना के पराक्रम शौर्य ने विश्व के मानचित्र पर देश का दबदबा कायम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी को पाकिस्तान में घुसकर मारने के लिए सेना को खुली छूट दे रखी है. इसके परिणामस्वरूप देश के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों को बर्बाद कर दिया. मोदी सरकार के शासनकाल में भारत की सैन्य प्रणाली काफी मजबूत हुई है. विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर भारत की सेना और मोदी सरकार ने पाकिस्तान को औकात में ला दिया है. पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है और पाकिस्तान गिड़गिड़ा रहा है. भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र न्द्र मोदी का मजबूत इरादा और सेना का शौर्य पराक्रम ने विश्व के मानचित्र पर भारत का मस्तक ऊंचा करने का काम किया है. इस पर देश का बच्चा-बच्चा गर्व कर रहा है. जिस तरह से आपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में जलजला लाया है, उससे पूरे विश्व में भारत की ताकत दिखी है. उपस्थित लोग : मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मथुरा पासवान, मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, कंचन पांडेय, प्रभात तिवारी, अरुण तिवारी व विकास तिवारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है