भवनाथपुर.भवनाथपुर कांडी सड़क निर्माण कार्य करा रहे संवेदक पर कैलान गांव निवासी अरुण यादव ने जान से मारने की मंशा से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने को आवेदन दिया है. भवनाथपुर से कैलान होते हुए कांडी तक सड़क कालीकरण का कार्य चल रहा है. मंगलवार को कैलान में निर्माण कार्य चल रहा था. इसी बीच कैलान गांव निवासी अरुण यादव ने ईंट लदा ट्रैक्टर सड़क पर चढ़ा दिया. इससे नाराज संवेदक ने उसे डांट फटकार लगायी. जबकि अरुण यादव का आरोप है कि संवेदक ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. इधर अरुण ने गाली-गलौज व मारपीट करने की सूचना गांव वालों को दी. सुचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये और सड़क निर्माण कार्य बंद करा दिया. ग्रामीणों के पहुंचने से पूर्व संवेदक वहां से चला गया था. संवेदक से माफी मंगवाने की मांग : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची व मामले को सुलझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण संवेदक से सबके सामने माफी मंगवाने पर अड़े थे. वहीं संवेदक ने सामूहिक रूप से माफी मांगने से इनकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है