23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रशिक्षण दिया गया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बीआरसी रमना में प्रखंडस्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार को किया गया.

रमना. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बीआरसी रमना में प्रखंडस्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार को किया गया. प्रशिक्षण में 21 जून को होनेवाले योग दिवस के लिये विशेष तैयारी के बारे में बताया गया. साथ ही इसकी तैयारी विद्यालय स्तर पर शुरू करने की बात कही गयी. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता कुजूर ने कहा कि योग शरीर एवं मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के साथ इसे तेजतर्रार बनाता है. इसी उद्देश्य को लेकर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम की तैयारी विद्यालय में शुरू किया जाना है. उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिये छह विद्यालयों का चयन किया गया है. यहां के बच्चें इस योग कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसमें मध्य विद्यालय परसवान, उच्च विद्यालय भागोडीह, मध्य विद्यालय सिलीदाग – एक व दो, मध्य विद्यालय चुंदी एवं मध्य विद्यालय गम्हरिया का नाम शामिल है.प्रशिक्षण में सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट पर भी चर्चा की गयी. साथ ही टूर्नामेंट के लिए बच्चों की सूची 12 जून तक बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान विमल पटेल, मनोज कुजूर, मो. मंजूर आलम, राजीव कुमार, रामप्रसाद चौधरी, अन्य राम, सुबोध कर्ण, शहनाज़ अंसारी, संदीप कुमार सिंह, मनोज कु सिंह एवं रमेश राम सहित विभिन्न विद्यालय के शारीरिक व नोडल शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel