गढ़वा.
पुलिस उप महानिरीक्षक पलामू नौशाद आलम अंसारी ने गढ़वा समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दौरा किया. पुलिस उप महानिरीक्षक का इस मौके पर बुके देकर स्वागत किया गया तथा उन्हें सलामी दी गयी. इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें मुख्य रूप से विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व नक्सल पर अंकुश लगाने पर चर्चा की गयी. कहा गया कि निचले स्तर के पदाधिकारियों द्वारा गलत कार्य करने पर पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी से संबंधित मामले का पर्यवेक्षण करायें. पुलिस की गरिमा बनाये रखने के निर्देश : में पुलिसिंग का परिचय देते हुए जनता के साथ अच्छा बर्ताव करने, महिलाओं से संबंधित समस्या पर विशेष ध्यान देने, थाना में आम नागरिक के लिए विशेष व्यवस्था करने एवं उनके द्वारा समर्पित आवेदन की रिसीविंग देने, आम नागरिक के साथ अच्छा तालमेल बनाकर रखने, जमीन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए थाना स्तर पर थाना परिसर या ब्लॉक में थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी के नेतृत्व में जनता दरबार का साप्ताहिक आयोजन कर लंबित मामले का निष्पादन करने तथा पुलिस की गरिमा बनाये रखने के लिए मर्यादा में रहकर बुद्धि विवेक से काम लेने का निर्देश दिया गया. एसपी व एसडीपीओ कार्यालय का भी निरीक्षण : पुलिस उप महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा के कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने और कार्यालय संबंधी कार्य और बेहतर करने के निर्देश दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है