गढ़वा. जिले के सदर अस्पताल में अब हृदय रोग का इलाज होगा शुरू होगा. चिकित्सक डॉ पंकज प्रभात सप्ताह में एक दिन सदर अस्पताल में हार्ट से संबंधित मरीजों का इलाज करेंगे. उपाधीक्षक डॉ माहेरू यामिनी ने बताया कि डॉ पंकज प्रभात को सप्ताह में एक दिन बुधवार को गढ़वा सदर अस्पताल में हृदय रोग से संबंधित बीमारी का इलाज करेंगे. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में हृदय रोग से संबंधित मरीजों का इलाज करने के लिए कोई स्पेशलिस्ट चिकित्सक नहीं थे. इसके कारण मरीजों को बाहर जाना पड़ता था. अब सदर अस्पताल में ही हृदय रोग से संबंधित मरीज को विभिन्न सुविधाओं में इलाज किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है