श्री बंशीधर नगर. श्री बंशीधर नगर में आयी तेज आंधी ने अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय परिसर के अंदर लगे लिप्टस के पेड़ की मोटी डाली तोड़ दी, जो मेन रोड एनएच-75 पर जा गिरी. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और करीब 20 मिनट तक यातायात बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही नगर उंटारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने मौके पर गश्ती वाहन को भेजा. पुलिस ने देखा कि पेड़ के साथ बिजली का तार भी नीचे गिरा हुआ है. तब तत्परता दिखाते हुए तार काटकर हटाया गया. इसके बाद आवागमन शुरू कराया गया. इस घटना में एनएच-75 के किनारे ठेला लगाकर फल बेचने वाले उपेंद्र कुमार गुप्ता का भी काफी नुकसान हुआ है. पेड़ की मोटी डाली उसके ठेले पर गिरने से वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. उपेंद्र ने बताया कि उसे लगभग 15 हजार रु का नुकसान हुआ है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता गुप्ता ने बताया कि विद्यालय परिसर में मुख्य प्रवेश द्वार के पास और कार्यालय के पीछे कुल आठ पुराने लिप्टस के पेड़ हैं. हर आंधी-तूफान में इनसे डाली टूट कर गिरती रहती है. इससे जान-माल की हानि का खतरा बना रहता है. उन्होंने बताया कि पेड़ कटवाने की अनुमति के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, गढ़वा को पत्र भेजा गया है. आदेश मिलते ही पेड़ों को हटा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है