गढ़वा- अंबिकापुर एनएच 343 मार्ग पर ओबरा मोड़ पर हुई दुर्घटना गढ़वा. गढ़वा- अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओबरा मोड़ के पास शुक्रवार को मोटरसाइकिल व पुलिस वैन के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो सगे भाई की मौत हो गयी. मृतक रमकंडा थाना क्षेत्र के बलिगढ़ गांव निवासी स्वर्गीय सरजू शर्मा का पुत्र शिव कुमार शर्मा (55 वर्ष) एवं उसका छोटा भाई राजकुमार शर्मा (52 वर्ष) बताया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक दोनों भाई एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुरुवार को अपने घर से पुराना घर पलामू जिले के ऊंटारी रोड थाना क्षेत्र के जोगा गांव किसी काम से गए हुए थे. इसके दूसरे दिन शुक्रवार को दोनों भाई अपना पुराना घर जोगा गांव से लौटकर अपने नया घर बलिगढ़ जा रहे थे. इसी क्रम में ओबरा मोड़ के पास एक पुलिस वैन से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है. इधर मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का एक साथ दोनों भाइयों की मौत हो जाने की खबर सुनकर रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बताया गया कि इस दुर्घटना के बाद पुलिस वैन व बाइक दोनों घटनास्थल पर ही दुर्घटनाग्रस्त होकर पड़े हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है