डंडई. डंडई प्रखंड कार्यालय के बीडीओ कक्ष में गुरुवार को मनरेगा के तहत नया डोभा स्वीकृत कराने को लेकर रारो की मुखिया के पति जितेंद्र कुमार ठाकुर और सोनेहरा की मुखिया के पति अजय पासवान ने काफी नोंकझोंक की. बीडीओ देवलाल करमाली का आरोप है कि दोनों मुखिया पति उनपर नया डोभा स्वीकृत कराने के लिये दबाव बना रहे थे. उन्होंने बताया कि उक्त दोनों मुखिया पति करीब 12:30 बजे उनके कार्यालय कक्ष में आये और नया डोभा स्वीकृत कराने का दबाव बनाने लगे. इसपर उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में अभी डोभा की 745 योजनाओं पर काम चल रहा है. इन योजनाओं को पूर्ण होते ही उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नयी योजना स्वीकृत की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि मनरेगा के तहत अभी 3300 से अधिक योजनाएं संचालित हैं. अभी नयी योजना स्वीकृत नहीं हो सकती. बीडीओ ने कहा कि यह कहते ही उक्त दोनों मुखिया पति ने उनके कार्यालय कक्ष का दरवाजा बंद कर दिया और हॉट टॉक करने लगे व दुर्व्यवहार किया. इसपर जब वह भयभीत होकर बचने के लिए दरवाजा खोल कर बाहर निकलने लगे, तो उक्त दोनों ने उनको धमकी दी. बीडीओ ने कहा कि इसकी जानकारी उन्होंने उच्चाधिकारियों को दी है. उन्होंने दोनों मुखिया पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की बात कही है. कोई दुर्व्यवहार नहीं किया : मुखिया पति इस संबंध में सोनेहरा मुखिया पति अजय पासवान ने कहा कि नया डोभा स्वीकृत कराने की मांग को लेकर वह बीडीओ के चेंबर में गये थे. परंतु उन्होंने अभी योजना नहीं करने की बात कही. उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है. इधर रारो मुखिया पति जितेंद्र कुमार ठाकुर के मोबाइल पर प्रतिक्रिया लेने के लिए कई बार कॉल किया गया, परंतु उन्होंने रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है