24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी का पैसा मांगने पर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

पानी का पैसा मांगने पर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

गढ़वा.

गढ़वा शहर के कचहरी रोड स्थित होटल विकास इन में शुक्रवार की शाम पानी का पैसा मांगने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. यह होटल कन्या विवाह एंड वेलफेयर सोसाइटी के सचिव विकास माली का है. इस घटना में एक महिला सहित होटल के चार लोग घायल हो गये हैं. घायलों में विकास माली की पत्नी स्वाति कुमारी, होटल विकास इन का मैनेजर राम सुंदर राम का पुत्र योगेंद्र कुमार, स्व आजाद खान का पुत्र अयूब खान एवं विभूति पांडेय शामिल हैं. इस मामले में दोनों पक्षों ने गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. होटल के योगेंद्र कुमार व दूसरे पक्ष के प्लांट के मालिक ने एससी-एसटी थाने में जबकि स्वाति कुमार की ओर से गढ़वा थाने में आवेदन दिया गया है. इधर मारपीट में घायल लोगों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि रिमझिम आरओ प्लांट नामक पानी बेचनेवाले से होटल में उपयोग के लिए पानी खरीदा गया था. रिमझिम आरो प्लांट का एक कर्मी पानी के पैसे मांगने स्वाति कुमारी के पास गया था. उनके पति विकास माली अभी शहर में नहीं हैं. आरोप है कि इस पर कर्मी के साथ दुर्व्यहार करते हुए डांट-फटकार कर भगा दिया गया. इसके बाद उक्त कर्मी ने इसकी जानकारी आरो प्लांट के मालिक जोबरइया निवासी शैलेश बिंद को दी. इसके बाद प्लांट के मालिक अपने साथ 10 लोगों को लेकर होटल विकास इन पहुंचे और मैनेजर से घटना की जानकारी लेने लगे. इसी दौरान दोनों के बीच नोंकझोंक बढ़ गयी और मारपीट हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel