भवनाथपुर. प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. विभिन्न पूजा कमेटी ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला. जुलूस में पारंपरिक हथियारों जैसे तलवार, लाठी, डंडे व गडांसा के साथ युवक-युवतियां जय श्री राम, जय हनुमान के नारे लगा रहे थे. साथ ही पारंपरिक हथियारों से करतब दिखा रहे थे. प्रखंड मुख्यालय जय श्री राम के नारों से गुंजायमान होता रहा. बनसानी पंचायत के झगराखांड गांव से रामनवमी पूजा समिति ने झांकी भी निकाली थी. जुलूस मकरी होते हुए करीब सात किलोमीटर चलकर भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. वहीं भवनाथपुर बस्ती स्थित देवी धाम से जुलूस निकलकर बस्ती होते हुए बजार होते हुए कर्पूरी चौक आया. जबकि रामनवमी पूजा समिति सूर्य मंदिर से दुर्गा वाहिनी के साथ निकाला गया जुलूस खरौंधी मोड़ होते हुए कर्पूरी चौक पर पहुंचा जहां महावीरी झंडा के साथ मिलान किया गया. वहां झामुमो प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने शरबत व पानी की व्यवस्था की थी. बस्ती देवी धाम रामनवमी पूजा समिति के गौरव सिंह, अमन सिंह, अर्पित सिंह, अमृत सिंह,केतन सिंह, शक्ति सिंह, अंकित, राजा सिंह,विराट सिंह, सुभाष गुप्ता, दीनानाथ ठाकुर, गौतम सिंह, संभव सिंह व शानु सिंह ने सहयोग किया. वहीं सूर्य मंदिर रामनवमी पूजा समिति के नीतीश कुमार, रविशंकर गुप्ता, इंद्रजीत गुप्ता,अमित गुप्ता, शंकर गुप्ता दुर्गा वाहिनी के रीना देवी, प्रियंका कुमारी, तमन्ना गुप्ता,निभा कुमारी, ऋचा कुमारी, नेहा कुमारी, श्रेया कुमारी, खुशबू कुमारी ने अहम भूमिका निभायी. अरसली उत्तरी, अरसली दक्षिणी पंचायत में भी धूमधाम के साथ जुलूस निकाला गया. टाउनशिप में भी निकला जुलूस : उधर टाउनशिप स्थित दुर्गा मंदिर, सीडी टाईट शिव मंदिर, गोलचक्कर स्थित हनुमान मंदिर, रेलवे साइडिंग शिव मंदिर से महावीरी झंडा के साथ जुलूस निकाला गया. दुर्गा मंदिर से जुलूस निकलकर गली मोहल्ला होते हुए गोलचक्कर पर पहुंचा. वहां पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाये गये. आयोजन को सफल बनाने में ध्रुव नारायण दुबे, अजय सोनी, लालाबाबू, प्रदीप गुप्ता व प्रेम प्रकाश रमन सहित अन्य सदस्यों ने भी सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है