28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न संगठनों ने मनायी आंबेडकर जयंती

विभिन्न संगठनों ने मनायी आंबेडकर जयंती

केतार. केतार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस क्रम में आंबेडकर युवा क्लब के संतोष कुमार, उत्तम कुमार, दीपांशु कुमार, सुदीप कुमार, रवि राम, रामजी राम व श्याम बिहारी राम के अगुवाई में सैकड़ो बाइक से बाजार से कर्पूरी गेट होते कोल्ह मोड़ स्थित आंबेडकर चौक तक डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें परती मोड़, बतो, बस्ती, धंगरडीहा, सोनवर्षा, बीजडीह, केतार होते हुये पाचाडुमर परती मोड़ तक बाइक जुलूस में सैकड़ों युवा शामिल हुए. इस दौरान युवाओं ने जब तक सूरज चांद रहेगा- बाबा तेरा नाम रहेगा का नारा लगाया. इसके बाद बाजार स्थित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा के समक्ष आकर जुलूस समाप्त हुआ. यहां क्लब के लोगों ने केक काटकर उनकी जयंती मनायी. इस अवसर पर मिशन कार्यक्रम के तहत मिशन गायक चंदन कुमार की ओर से बेहतर प्रस्तुति दी गयी. इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद व मुखिया श्याम सुंदर बैठा ने केक काटकर बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी. परसोडीह गांव स्थित पूर्व मुखिया अनिल पासवान के आवास पर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनायी. वहीं पाचाडुमर गांव स्थित परती मोड़ पर आंबेडकर युवा क्लब के सुदीप कुमार, मनोज कुमार, पिंटू कुमार, कृष्ण कुमार, दिलीप राम, संजय राम, सोनू कुमार, छुनू राम ने बाबा साहेब की जयंती मनायी. इस अवसर पर संजय वर्मा, विश्वनाथ प्रजापति, बैजनाथ, हरिद्वार, भागीरथी बैठा, वीरेंद्र गुप्ता, रमेश विश्वकर्मा, अवध राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel