22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिह्नित स्थल पर पुनर्स्थापना के लिए ग्रामीण सकारात्मक रह

चिह्नित स्थल पर पुनर्स्थापना के लिए ग्रामीण सकारात्मक रहें

गढ़वा.

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शेखर जमुआर ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में मंडल डैम के शेष बचे कार्यों में प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया. इसमें पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, उपनिदेशक पीटीआर प्रजेश जेना, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, डीएफओ साउथ एबिन बेन्नी एब्राह्म, बीडीओ बड़गड़ अमित कुमार, कार्यपालक अभियंता रूपांकन प्रमंडल संख्या-दो मेदिनीनगर, डूब क्षेत्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष, मदगड़ी-च की मुखिया, सभी सहायक अध्यापक,आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जेएसएलपीएस के कोऑर्डिनेटर एवं कुछ ग्रामीण सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सभागार में आयोजित बैठक में मंडल डैम के निर्माण को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी.

मौके पर उपायुक्त श्री जमुआर ने निर्देश दिया कि डूब क्षेत्र के अंतर्गत सभी छह गांव के लोग चिह्नित स्थल पर पुनर्स्थापना के लिए सकारात्मक रवैया अपनायें. किसी भी प्रकार के बाहरी हस्तक्षेप से बचें. कोई रुकावट या समस्या आने पर त्वरित उचित माध्यम से जिला प्रशासन को सूचित करें. उन्होंने कहा कि मंडल डैम निर्माण के अंतर्गत बड़गड़ प्रखंड की मदगड़ी-च पंचायत के छह गांव डूब क्षेत्र में हैं. सर्वे किये गये सभी 780 परिवारों को सरकार द्वारा एक-एक एकड़ जमीन तथा दो किस्तों में 15 लाख रुपया दिया जाना है. इसके अतिरिक्त इन लोगों को नये बसे हुये स्थल पर सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं सहित अन्य सुविधाओं से भी लाभान्वित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel