भवनाथपुर.
जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में भवनाथपुर के राजकीयकृत पलस-टू विद्यालय का छात्र विपुल कुमार 94.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड का टॉपर बना है. जबकि इसी विद्यालय का हर्षित कुमार 94.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहा है. वहीं सुमित कुमार को 92.4, रितेश कुमार सिंह को 91 प्रतिशत व रोहित कुमार को 85 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. विद्यालय में कुल 301 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें से 15 छात्र फेल हो गये हैं. परियोजना बालिका उच्च विद्यालय : उधर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में अमिता कुमारी, सुषमा कुमारी 82.6 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय की टॉपर बनी है. जबकी प्रियंका कुमारी को 79.2, खुशी कुमारी को 77.8, गुलशन खातून को 77 प्रतिशत, मदीना प्रवीण को 75.8, नेहा कुमारी को 74.8, नसरीना खातून को 74 प्रतिशत,चंदा कुमारी को 73.4, प्रिया कुमारी को 70.8, सोनम कुमारी को 70.2 अंक प्राप्त हुआ है. इस विद्यालय से 310 छात्राएं परिक्षा में शामिल हुई थीं. इनमें से 13 छात्राएं फेल हो गयीं.कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में रितु कुमारी 65.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉपर रही. जबकि जितनी कुमारी को 62.6, कंचन कुमारी को 62.4 अंक प्राप्त हुआ. इस विद्यालय से 50 छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी.
उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनखेता : इसी तरह से उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनखेता में सुमित कुमार यादव 70 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यालय का टॉपर रहा. जबकि किरण कुमारी को 68.6, सुरज कुमार राम 68, फुजैल अंसारी 67.6, दिव्या कुमारी, अंकित कुमार यादव 67 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ. राजकीयकृत उच्च विद्यालय झगराखांड के आयुश कुमार पाठक 84.80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का टॉपर रहा. जबकि साजन कुमारी 84.40,सौरभ रंजन 82.20, सुदामा कुमार ,अमबिकेश मिश्रा व नविन कुमार पासवान 77.60, को अंक प्राप्त हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है