26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड-10 को हराकर वार्ड छह की टीम बना विजेता

वार्ड-10 को हराकर वार्ड छह की टीम बना विजेता

मेराल. मेराल प्रखंड की तेनार पंचायत के सोहबरिया ग्राम में वीरांगना फूलन देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मेराल प्रखंड विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उदघाटन मैच वार्ड नंबर-6 एवं वार्ड नंबर-10 के खिलाड़ियों के बीच खेला गया. इसमें वार्ड नंबर-6 की टीम ने विजय प्राप्त किया. मैन ऑफ द मैच सरवन चौधरी को दिया गया. मौके पर डॉ लालमोहन ने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा इस प्रकार का खेल का आयोजन करना सराहनीय पहल है. इससे युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. सांसद प्रतिनिधि रूपू महतो ने कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के रघुवर दास के कार्यकाल में खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने के लिए पंचायत स्तर पर कमल क्लब का गठन कर प्रोत्साहन राशि भेज कर खेल शुरू किया था. पर वर्तमान सरकार ने खिलाड़ियों को कोई सुविधा न प्रदान कर उनकी प्रतिभा को कुंठित कर रही है. अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि तेनार पंचायत के सभी 13 वार्ड के खिलाड़ियों के बीच मैच खेला जायेगा. कार्यक्रम का संचालन प्रभु चौधरी ने किया. उपस्थित लोग : कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे, युवा मोर्चा उतरी मंडल अध्यक्ष रामाकांत गुप्ता, धनंजय चौधरी, वीरेंद्र चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में संतोष चौधरी, संतोष कुमार, रमेश कुमार, मनोज कुमार, पप्पू कुमार, अशोक कुमार, आशीष कुमार ठाकुर, महेंद्र, ललन, सोनू, सचिन व देवेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel