25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांवों में घटने लगा पानी, किसानों ने ली राहत की सांस

पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से एवं रिहंद व रामसागर बांध की पानी छोड़ने से सोन नदी किनारे बसे लोहरगड़ा गांव में घुसी पानी धीरे-धीरे कम होने लगी है

हरिहरपुर. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से एवं रिहंद व रामसागर बांध की पानी छोड़ने से सोन नदी किनारे बसे लोहरगड़ा गांव में घुसी पानी धीरे-धीरे कम होने लगी है. शुक्रवार दोपहर 12 बजे के बाद सोन नदी के जलस्तर में कमी आने लगा है, जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है.इसका असर सिर्फ लोहरगड़ा ही नहीं, बल्कि हरिहरपुर, मेरौनी, डगर, श्रीनगर और डुमरसोता जैसे आस-पास के गांवों पर भी पड़ा है.खेतों में पानी भर गया था और कई निचले इलाकों में घरों में पानी घुसने की खबरें आयी थीं. गांववासियों में डर का माहौल था, लेकिन अब पानी का बहाव धीमा होने से स्थिति में काफी सुधार देखा जा रहा है.बताते चलें कि प्रशासन ने पहले ही प्रभावित गांवों में अलर्ट जारी कर दिया था. इस आपदा के समय स्थानीय ओपी प्रभारी सैफुल्लाह अंसारी ने दल बल के साथ सोनतटीय क्षेत्र में बराबर मौजूद थे. मुखिया नीलम देव व मुखिया प्रतिनिधि सीताराम शर्मा व रामाकांत, मनोज यादव सहित और प्रतिनिधियों ने बताया, पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है. लेकिन अब भी सतर्क रहना है. गांव के लोगों से कहा गया है कि किसी भी स्थिति में नदी के पास न जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel