भवनाथपुर. तेली साहू समाज संघर्ष समिति की एक विचार-गोष्ठी भवनाथपुर में आयोजित की गयी.मौके पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष संजय स्नेही उपस्थित थे. मौके पर सर्वसम्मति से प्रदीप गुप्ता को जिलाध्यक्ष चयनित किया गया. समाजसेवी सुरेन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि राजनीतिक चेतना और सामाजिक एकजुटता के अभाव में समाज लगातार पिछड़ता जा रहा है. पिछड़ापन से मुक्त होने के लिए सामाजिक न्याय की लड़ाई में शामिल होने की आवश्यकता है.प्रदेश अध्यक्ष संजय स्नेही ने कहा कि किसी भी प्रकार के शोषण-दोहन के खिलाफ समाज को एकजुट होकर आवाज बुलंद करना होगा, तभी हमारी अहमियत को दुनिया समझ पायेगी.विचार गोष्ठी में सुरेन्द्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता के अलावा राम भजन गुप्ता, दिनदयाल साहू, सुदेश्वर साहू , बजरंगी साहू , बबन साव, पूर्व मुखिया बैजू साव, मनोरंजन गुप्ता, प्रेमलाल गुप्ता, जीवधन साहू, उज्जवल साहू , राजेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, विजय गुप्ता, नेमचंद साह, वागेश्वर गुप्ता, रामप्रसाद गुप्ता, कामेश्वर साह, रमेश साह, रामनाथ साह आदि सैकड़ों लोग शामिल रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है