21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़कें बनी, तो सूरत बदल गयी जरही पंचायत की

सड़कें बनी, तो सूरत बदल गयी जरही पंचायत की

डंडई.

डंडई प्रखंड के जरही में छह पंचायतों को जोड़ने वाली जर्जर सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने जरही पंचायत की तस्वीर बदल गयी है. करीब एक वर्ष पूर्व यहां के सड़क की स्थिति काफी दयनीय थी. जरही बाज़ार से तसरार पंचायत को जोड़नेवाली सड़क, जरही बाजार से झोतर पंचायत को जाने वाली सड़क, जरही से पचौर, लवाहीकला पंचायत व बैलाझखड़ा गांव को जोड़ने वाली सड़क तथा जरही पंचायत से गेरुआ पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का निर्माण किया जा चुका है. इससे जरही पंचायत वासियों को दूसरे पंचायत सहित जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी सहूलियत हो गयी है. ग्रामीण संदीप कश्यप व जमुना प्रसाद रवि ने बताया कि जरही बाज़ार से तसरार पंचायत जानेवाली सड़क बन चुकी है. जरही चारमुहान से एआडी स्कूल तक तथा जरही बाजार से देवगाना स्टैंड और देवगाना हाई स्कूल होते हुए बैलाझखड़ा गांव डंडई पंचायत जाने वाली तथा जरही से लवाहीकलां और पचौर पंचायत को जोड़ने वाली कच्ची सड़क का कालीकरण कार्य पूरा हो चुका है. यह प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है. इधर लगमा फोर लेन सड़क से एक डबल लें सड़क बनी है, जो झोंतर व जरही होते हुए तसरार तक बनी है और गढ़वा चिनिया मार्ग में जुड़ गया है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पंचायत में बने अधिकतर सड़कें पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही के कार्यकाल में स्वीकृत हुआ था, जो इन दोनों सभी कालीकरण सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. ग्रामीणों ने कहा कि गली-मोहल्ले की छोटी सड़कों को छोड़कर पंचायत के मुख्य सभी सड़कें बन चुकी है. वर्तमान विधायक अगर गांव की गली मुहल्ले की सड़कों पर संज्ञान लेंगे, तो पंचायत के सभी सड़कें बन जायेगी और क्षेत्र के जनता को बरसात के मौसम में कीचड़ युक्त सड़क में आवागमन में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel