गढ़वा. बरडीहा के लावाचंपा गांव निवासी रामसागर रजवार की पत्नी कुंती देवी को डायन बिसाही के मामले में पीटकर घायल कर दिया गया. मझिआंव रेफरल अस्पताल में उसके प्राथमिक इलाज के बाद गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल कुंती ने बताया कि सुबह में खाना बनाने के दौरान उसके पटिदार राधेश्याम रजवार, पत्नी सावित्री देवी, पुत्र राजा रजवार व पुत्री पूनम देवी ने मिलकर उसके साथ लाठी-डंडे से बुरी तरह मारपीट की. उनका आरोप था कि पूनम पर उसने डायन-बिसाही कर उसके घर में अशांति ला दिया है. मारपीट के बाद उसके परिजनों ने उसे बरडीहा थाना लाया, जहां से इंज्यूरी काटकर इलाज के लिये भेज दिया. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि पूनम देवी की जब भी तबीयत खराब होती है, तो उसके पटिदार कहते हैं कि कुंती देवी ने ही भूत-प्रेत का साया लगा दिया है. इस मामले में कुंती देवी ने प्रशासन से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है