गढ़वा. गढ़वा सदर अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्र तक इन दिनों मरीजों का बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है. मंगलवार को ऐसी ही घटना सामने आयी है. इसमें प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गयी. मृतका विशुनपुरा थाना क्षेत्र के संध्या गांव निवासी पिंटू पासवान की पत्नी कंचन देवी (25) बतायी गयी है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह तीन बजे कंचन को रमना स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए भर्ती कराया था. वहां सुबह आठ बजे उसका सामान्य प्रसव हुआ. प्रसव के 40 मिनट बाद कंचन देवी की स्थिति बिगड़ने लगी. इसके बाद ड्यूटी पर उपस्थित नर्स उसका बेहतर इलाज करने के बजाय उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल ला रहे थे, इसी क्रम में कंचन देवी की मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि यदि चिकित्सक व नर्स के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उचित इलाज किया जाता, तो कंचन की जान बच सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है