24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेड़ से झूलता मिला महिला का शव, हत्या का आरोप

थाना क्षेत्र के टड़हे गांव स्थित सतूआही बांध के पास परास वन में शनिवार को एक 22 वर्षीय महिला का पेड़ से झूलता हुआ शव पाया गया.

मझिआंव. थाना क्षेत्र के टड़हे गांव स्थित सतूआही बांध के पास परास वन में शनिवार को एक 22 वर्षीय महिला का पेड़ से झूलता हुआ शव पाया गया.मृतका की पहचान पुरहे गांव के गवरवा टोला निवासी संतोष रजवार की पत्नी प्रभा देवी के रूप में हुई है. थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया. शव की पहचान होने के बाद बरडीहा थाना क्षेत्र के सुखनदी गांव निवासी मृतका के पिता शंभु रजवार एवं मां मझिआंव थाना पहुंचे और ससुराल वाले लोगों पर हत्या कर उसको आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया. बताया कि अप्रैल 2024 में उसने अपनी पुत्री की शादी बहुत ही धूमधाम से की थी.लेकिन ससुराल वालों द्वारा हमेशा ही दहेज की मांग की जाती थी, जिसे वह गरीब होने के कारण पूर्ति नहीं कर पा रहा था और इसी कारण मेरी पुत्री को बराबर ही प्रताड़ित किया जाता था. इसके बाद उन लोगों ने गुस्से में उसकी हत्या कर दी. वहीं, ससुर चुंटूर रजवार ने बताया कि बेटा संतोष बाहर मजदूरी करता है और शुक्रवार रात प्रभा से उसकी मोबाइल पर बात भी हुई थी. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel