23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अबुआ आवास की मांग को महिलाओं ने दिया धरना

अबुआ आवास की मांग को महिलाओं ने दिया धरना

मझिआव. बरडीहा प्रखंड कार्यालय के समक्ष बरडीहा पंचायत की महिलाओं ने एक दिवसीय धरना दिया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के प्रतिनिधि प्रधान सहायक नरेंद्र कुमार को मांग पत्र सौंप कर अबुआ आवास की पहली किस्त की राशि जल्द दिलवाने की मांग की. मांग पत्र में कहा गया है कि बरडीहा पंचायत की मुखिया सरोज देवी एवं पंचायत सचिव ने अबुआ आवास के योग्य लाभुकों का चयन किया है. लेकिन प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी एवं उप प्रमुख ने घूस लेकर आरोग्य लाभुकों के चयन का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद अबुआ आवास के लाभुकों की राशि रोक दी गयी है. इस कारण किसी भी लाभुक को अभी तक प्रथम किस्त की राशि नहीं मिली है. धरना में शामिल महिलाओं ने प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख पर अबुआ आवास योजना में लाभुकों से राशि उगाही करने का भी आरोप लगाया और बीडीओ से आवास की राशि दिलवाने की मांग की. धरना में शामिल लोग मौके पर माहेश्वरी कुंवर, सरिता कुंवर, फुल्लू देवी, शिव कुमारी देवी, विमला देवी, मनिया कुंवर, प्रमिला देवी, सोनम कुँवर, सोनी देवी, सविता देवी, संगीता देवी, चंचला देवी, रीमा देवी, कुंती देवी, पूनम देवी, मंजू देवी, नासिर बीबी, सलीम बीवी व आमना बीबी के अलावा अनिल प्रसाद, इकबाल अंसारी, प्रेमन यादव, कृष्ण पाल, महेंद्र यादव, कमलेश पाल, जहांगीर अंसारी, भगवत यादव, विनोद पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel